Videos Download करने वाला Apps - Vidmate, Snaptube, Youtube Go, Instube आदि Applications के बारे मे यहाँ बताया गया है.
आज कल सभी के मोबाइल फ़ोन में Youtube मौजूद है, हम जब भी यूट्यूब पर कोई वीडियो देखते है और हमे वो वीडियो पसंद आ जाती है तो हम उसे डाउनलोड करने की कोशिश करते है, पर वो वीडियो हम डाउनलोड नहीं कर सकते क्यूंकि यूट्यूब में वो ऑप्शन Available नहीं होता. वैसे तो एक Download का ऑप्शन होता है और उस से हम उस वीडियो को डाउनलोड भी कर सकते है, लेकिन वो वीडियो हमारे मोबाइल Gallery में कही Show नहीं होता.
उस डाउनलोड किये हुए वीडियो को अगर हमे देखना हो तो हमे यूट्यूब में जा कर ही उसे देखना होगा. लेकिन क्या ऐसा हो सकता है की जब भी हम कोई वीडियो यूट्यूब से डाउनलोड करें तो हमारे गैलरी में भी दिखाई दे हमे यूट्यूब में जाकर उस वीडियो को देखना न पड़े, इस का जवाब है हां ऐसा हो सकता सकता है. आज हम इस आर्टिकल में आप को कुछ ऐसे Videos Download Karne Wala App के बारे में बताने वाले है जिस की मदद से आप यूट्यूब का कोई भी विडियो डाउनलोड कर के अपने Phone Storage में Save कर सकते है.
हम 10 ऐसे youtube se video download karne wale apps के बारे में बताने जा रहे है जो काफी सिंपल और फ्री है. इन ऐप्स को इस्तेमाल करने के लिए आप को कोई पैसे देने की ज़रूरत नहीं है.
Videos Download Karne Wala App
इंटरनेट पर आप को बहुत से ऐसे ऐप्स मिल जायेंगे जो कहते तो ये है की आप इस ऐप का इस्तेमाल कर के youtube se video download कर सकते है पर उन से कोई वीडियो डाउनलोड नहीं होता वो फेक होते है इस और कुछ नही बस आप का समये बरबाद होता है. हमने निचे आप को 10 ऐसे Video Download Karne Wala App बताये है जिन पर पूरा भरोसा कर सकते है.
1. Vidmate
Vidmate एक बहुत ही पॉपुलर ऐप है, इस ऐप की मदद से एप्प यूट्यूब का कोई भी विडियो डाउनलोड कर सकते है है, ये एक फ्री ऐप है साथ ही इस ऐप को इस्तेमाल करना बहुत आसान है, इस ऐप की मदद से अगर आप को यूट्यूब से कोई वीडियो डाउनलोड करना है तो इस के 2 तरीके है.
पहला तरीका -
Step 1 - Youtube से जिस भी वीडियो को आप डाउनलोड करना चाहते उस वीडियो को यूट्यूब में Search कर के उस पर क्लिक कीजिये.
Step 2 - क्लिक करने के बाद वो वीडियो Play होने लगेगा और साथ ही आपके सामने कुछ इस तरह के ऑप्शन दिखाए जिन्हें आपको इन ऑप्शन में से SHARE वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
Step 3 - जैसे ही आप Share वाले ऑप्शन पर क्लिक करेंगे आप के सामने शेयर करने के लिए बहुत से विकप दिखेंगे इन सभी विकल्पों में Vidmate का भी ऑप्शन दिखाया जायेगा आप को उस पर क्लिक कर देना है.
Step 4 - क्लिक करते ही आप सीधे Vidmate App में चले जायेंगे यहाँ आप को कुछ इस प्रकार के विकल्प देखने मिलेंगे यहाँ से आप जिस भी Quality में वीडियो को डाउनलोड करना चाहते है उस पर क्लिक करे.
Step 5 - अपने मुताबिक क्वालिटी चुनने के बाद आप को निचे Download का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक कर दीजिये जैसे ही आप डाउनलोड वाले ऑप्शन पर क्लिक करेंगे आपका विडियो डाउनलोड होना शुरू हो जायेगा.
दूसरा तरीका -
Step 1 - सब स पहले आप को अपने डाउनलोड किये हुए Vidmate एप्लीकेशन पर क्लिक कर के उसे ओपन कर देना है.
Step 2 - vidmate को ओपन करते ही आप के सामने कुछ इस तरह दिखाई देगा आप को ऊपर की तरफ सर्च करने का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक कर के आप को Youtube.com सर्च करना है.
Step 3 - अब आप के सामने इस तरह से यूट्यूब खुल जायगा, इस में भी आप को ऊपर की तरफ सर्च का ऑप्शन दिखेगा वहाँ क्लिक कर के आप को जो भी वीडियो चाहिए उसे सर्च कर लीजिये.
Step 4 - सर्च करने के बाद आप की जो भी वीडियो है आप को उस पर क्लिक करना होगा.
Step 5 - क्लिक करते ही आप के मोबाइल में कुछ इस तरह दिखाई देगा, साइड में आप को एक छोटा सा डाउनलोड का आप्शन देखने मिलेगा, आप को उस डाउनलोड के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है.
Step 6 - डाउनलोड के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आप को यहाँ वीडियो की Qualities दिखाई जाएगी आप जिस भी क्वालिटी में वीडियो डाउनलोड करना चाहते है उसे सेलेक्ट कर के निचे डाउनलोड वाले बटन पर क्लिक कर दीजिये आप का विडियो डाउनलोड होना शुरू हो जायेगा.
2. Snaptube
Snaptube एक बहुत ही फेमस Videos Download Karne Wala App है इस ऐप का इस्तेमाल बहुत से लोग यूट्यूब से विडियो डाउनलोड करने के लिए करते है. Snaptube में आप को बहुत से फीचर्स देखने मिलते है यहाँ आप वीडियो या मूवी को देख भी सकते है.
Snaptube में आप को HD Videos के साथ साथ हाई क्वालिटी Music भी सुनने मिलता है यहाँ आप वीडियो के साथ साथ म्यूजिक भी डाउनलोड कर सकते है. आप आप Snaptube को सिर्फ यूट्यूब से विडियो डाउनलोड करने के लिए ही नहीं इस्तेमाल कर सकते बल्कि आप इस की मदद से instagram और Tik Tok के Videos भी डाउनलोड कर सकते है, ये काफी सेफ एप्लीकेशन है.
इस एप्लीकेशन की एक और ख़ास बात है जो इसे ऐप को और खास बनती है वो ये है की अगर आप को यूट्यूब पर कोई वीडियो पसंद आ गई है और आप उस वीडियो को सिर्फ MP3 Formate में चाहते है तो ये ऑप्शन भी snaptube में अवेलेबल है, आप किसी भी विडियो को MP3 फॉर्मेट में भी डाउनलोड कर सकते है.
3. Tubemate
Tubemate एक जाना माना Videos Download Karne Wala App है इस ऐप की मदद से वीडियो डाउनलोड करने के साथ साथ आप ऑनलाइन यूट्यूब पर वीडियो देख भी सकते है. Tubemate एप्लीकेशन को इस्तेमाल करना काफी आसान है.
इस ऐप को इनस्टॉल करने के बाद आप को इसे ओपन करना है अगर आप यूट्यूब से विडियो को डाउनलोड करना कहते है तो आप को यहाँ यूट्यूब सर्च करना है. यूट्यूब पर जाने के बाद अपनी वीडियो सर्च कर के उस पर क्लिक कर दें, जैसे ही आप वीडियो पर क्लिक करेंगे आप को अपने मोबाइल स्क्रीन के नीचे की तरफ डाउनलोड का आप्शन देखने मिलेगा.
आप यहाँ से विडियो डाउनलोड कर सकते है. यहाँ आप को वीडियो की qualities भी देखने मिलेगी आप जिस भी क्वालिटी में वीडियो चाहते है उस क्वालिटी में डाउनलोड कर सकते है.
4. Instube
अगर आप youtube, instagram, facebook से कोई वीडियो डाउनलोड करना चाहते है तो instube एप्लीकेशन आप के लिए एक बहुत अच्छा Videos Download Karne Wala App साबित हो सकती है, इस एप्लीकेशन को इस्तेमाल करना बहुत मुश्किल नहीं है आप इसे Chrome या गूगल से डाउनलोड कर सकते है.
इस ऐप को ओपन करने के बाद आप को यहाँ facebook, instagram और twitter के साथ साथ Youtube का ऑप्शन भी देखने मिलता है यहाँ आप अपने मन चाहे प्लेटफार्म को इस्तेमाल कर सकते है इस के अलावा आप यहाँ से कोई भी विडियो डाउनलोड कर सकते है.
5. Videoder
Videoder को वीडियोस डाउनलोड करने वाले ऐप्स में एक बेहतरीन ऐप माना जाता है, ये एक इंडियन ऐप है जिसे इंडियन डेवेलपर्स द्वारा बनाया गया है. एक वीडियो डाउनलोड करने वाला ऐप में क्या होना चाहिए सिर्फ जिस ऐप से वीडियोस डाउनलोड हो वो एक बेहतरीन ऐप नहीं होती कुछ ऐसी चीज़ें होती है जो एक ऐप को बहतरीन बनाती है.
पहली उस ऐप का यूजर इंटरफ़ेस अच्छा होना चाहिए और दूसरी उस ऐप को इस्तेमाल करने मे कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए. ऐसे बहुत से ऐप्स इंटरनेट पर मौजूद है जो कही से भी वीडियो को डाउनलोड कर सकते है लेकिन वो उतनी पोलुलर नहीं है इस के पीछे की एक वजह उनका यूजर इंटरफ़ेस भी है और साथ ही उस ऐप को इस्तेमाल करने में यूजर को कोई परेशानी नहीं होती चाहिए.
कुछ ऐप्स में यूजर समझ ही नहीं पाते कि जिस ऐप को उन्हों ने डाउनलोड किया है वो काम कैसे करती है. पर videoder एक ऐसी एप्लीकेशन है जिस का यूजर इंटरफ़ेस भी अच्छा है और इस को इस्तेमाल करने में कोई परेशानी भी नहीं होती इस ऐप से आप आसानी से वीडियो को डाउनलोड कर सकते है.
6. Youtube Go
Youtube Go एप्लीकेशन को ख़ास तौर पर यूट्यूब से विडियो डाउनलोड करने के लिए ही बनाया गया है. जब आप इस ऐप को इन्टॉल कर के ओपन करेंगे तब आप को इस का इंटरफ़ेस बिलकुल यूट्यूब की तरह दिखेगा लेकिन ये ऐप यूट्यूब से बेहतर होगी क्यूंकि इस ऐप में दो ऐसी चीज़ें है जो आप को बहुत पसंद आएगी.
पहली बात तो ये के इस ऐप की मदद से आप यूट्यूब पर जो भी वीडियो है उसे डाउनलोड कर सकते है वो भी फ्री में और दूसरी बात ये की आप उस डाउनलोड किये हुए वीडियो को अपने दोस्तों, परिवार वालों या किसी के भी साथ शेयर कर सकते है. इस ऐप में आप को डाउनलोड किये गए वीडियो को शेयर करने का भी ऑप्शन मिलता है जो की एक बहुत अच्छी बात है.
इस ऐप को इस्तेमाल करना काफी आसान है यहाँ आप अपनी मर्ज़ी के मुताबिक क्वालिटी भी सेलेक्ट कर सकते है. 360p, 480p, 720p और 1080p में वीडियोस डाउनलोड करने के ऑप्शंस यहाँ अवेलेबल है. अगर आप सिर्फ यूट्यूब से वीडियोस डाउनलोड करने वाले ऐप की तलाश कर रहे है तो Youtube Go एप्लीकेशन को एक बार ज़रूर इस्तेमाल करें.
7. FVD – Free Video Downloader App
Free में videos download करने के लिए FVD एंड्राइड Application एक बहुत ही अच्छा ऐप है. इस एप्लीकेशन की मदद से आप Youtube के साथ साथ दूसरी वेबसाइट से Videos को आसानी से डाउनलोड कर सकते है. यहाँ आकर वीडियो डाउनलोड करने का तरीका बहुत आसान है.
FVD एप्लीकेशन को डाउनलोड कर के ओपन करने के बाद आपको यहाँ किसी वेबसाइट को सर्च करना होगा (अगर आप Youtube से विडियो डाउनलोड करना चाहते है तो यहाँ Youtube सर्च करें). इस के बाद सिर्फ आप को अपना वीडियो सेलेक्ट करना है और उसे डाउनलोड कर देना है.
अपने डाउनलोड किये हुए वीडियो को आप अपने मोबाइल की मेमोरी में किसी भी नाम से सेव कर सकते है. बहुत से ऐसे ऐप ही जिन की मदद से अगर आप वीडियो डाउनलोड करना चाहें तो इस के आप को पैसे देने पड़ सकते है लेकिन FVD एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर के आप फ्री में कही से भी विडियो डाउनलोड कर सकते है.
8. Keepvid
Keepvid एक Videos Download Karne Wala App है जिस के बारे में ज़्यादा लोग नहीं जानते अगर आप भी इस के बारे में नहीं जानते तो आप को इसे एक बार इस्तेमाल कर के ज़रूर देखना चाहिए. इस ऐप को आप गूगल या क्रोम से आसानी से डाउनलोड कर सकते है. इस ऐप का थीम और इंटरफ़ेस काफी अच्छा और सिंपल है. जिस की मदद से आप को वीडियो डाउनलोड करने में कोई परेशानी नहीं होगी.
जब आप इस एप्लीकेशन को डाउनलोड कर के इनस्टॉल करेंगे तब आप को स्क्रीन पर बहुत सी Websites दिखाई जाएगी (जैसे Youtube, Facebook, Instagram आदि). आप चाहे तो किसी भी प्लेटफार्म को इस्तेमाल कर के उस के Videos डाउनलोड कर सकते है, इस एप्लीकेशन की मदद से वीडियोस डाउनलोड करना बहुत मुश्किल नहीं है.
सब से पहले उस वेबसाइट को सेलेक्ट कर लिजिए जिस में से आप वीडियो डाउनलोड करना चाहते है इस के बाद उस वेबसाइट में अपना वीडियो सर्च कर के Play कीजिए, जब वीडियो Play होने लगेगा तब आप को स्क्रीन पर डाउनलोड का ऑप्शन दिखेगा, डाउनलोड के बटन पर क्लिक कर के आप वीडियो को डाउनलोड कर सकते है.
इस एप्लीकेशन की और ख़ास बात ये है की यहाँ आप अपनी मर्ज़ी से किसी भी क्वालिटी में वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं जैसे 1080p, 720p, 480p,360p आदि इस के अलावा आप किसी भी विडियो को Mp3 में भी डाउनलोड कर सकते है.
9. Video Downloader & Video Saver
Video downloader & Video Saver एक बहुत ही आसान और सिंपल वीडियो डाउनलोड करने वाले ऐप्स में से एक है, इस ऐप का इस्तेमाल कर के आप किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म से वीडियोस डाउनलोड कर सकते है. अगर आप इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करना चाहते है तो आप इसे Play Store से डाउनलोड कर सकते है.
इस ऐप को ओपन करने के बाद आपको बहुत ही सिंपल इंटरफ़ेस देखने मिलता है. यहाँ आप को ऊपर की तरफ Search Bar दिखाई देगा उस पर क्लिक कर के आप किसी भी वेबसाइट पर जा सकते है. वेबसाइट पर जाने के बाद आप को किसी भी विडियो को सेलेक्ट करना है और उसे डाउनलोड कर लेना है.
आप डाउनलोड किये हुए वीडियो को अपने मोबाइल के Memory में save कर सकते है और जब चाहे तब उसे देख सकते है.
10. Video Downloader
Video Downloader पॉपुलर Websites से विडियो डाउनलोड करने के लिए एक बहुत ही बेहतरीन ऐप है. इस एप्लीकेशन को आप आसानी से Play Store से डाउनलोड कर सकते है, ये ऐप इतना पॉपुलर है कि इस के Downloads Play Store पर 100 Millions से भी ज़्यादा है.
Video Downloader के इतना पॉपुलर होने की वजह है इस में दिए गए आसान फीचर्स यहाँ वीडियोस डाउनलोड करने के लिए आपको ज़्यादा मेहनत करने की ज़रुरत नहीं है. जैसे ही आप इसे Install कर के ओपन करेंगे आपको स्क्रीन पर कुछ Websites के Options देखने मिलेंगे चाहें तो आप इन में से किसी वेबसाइट पर जा कर विडियो डाउनलोड कर सकते है.
या अगर आप जिस वेबसाइट से वीडियोस डाउनलोड करना चाहते है वो अगर आप को स्क्रीन पर ना दिखाई दे तो आप ऊपर दिए गए सर्च बार में अपनी वेबसाइट सर्च कर के उस से वीडियोस को डाउनलोड कर सकते है. videos Downloding App के अलावा आप इसे एक ब्राउज़र की तरह भी इस्तेमाल कर सकते है.
हम ने जाना
आज हम ने ऐसे 10 video download karne wale apps के बारे में बताया जिस की मदद से आप Youtube के अलावा Instagram और Facebook से भी Videos को डाउनलोड कर सकते है इन सभी ऍप्लिकेशन्स को इस्तेमाल करना बहुत आसान है यहाँ आपको वीडियोस की क्वालिटी चुनने का भी ऑप्शन मिलता है इस के अलावा अगर आप कोई Song Mp3 फॉर्मेट में डाउनलोड करना चाहते है तो आप उसे भी डाउनलोड कर सकते है.
इन सभी बताये गए ऍप्लिकेशन्स में Vidmate और snaptube सब से ज़्यादा इस्तेमाल होने वाले ऐप्स है इस की वजह है की ये ऍप्लिकेशन्स देखने में काफी प्रोफेशनल लगते है और साथ ही उन्हें इस्तेमाल करने में कोई दिक्कत नहीं आती, अगर आप को कही से भी कोई वीडियो डाउनलोड करना हो तो आप बताए गए सभी ऐप्स में से किसी को डाउनलोड कर के वीडियो को डाउनलोड कर सकते है उम्मीद है आप को हमारा ये आर्टिकल Videos Download Karne Wala App पसंद आया हो.
Post a Comment