Redmi, Realme, Samsung, Oppo, Vivo और Iphone जैसे smart phones में screenshot कैसे लेते हैं हम ने इस पोस्ट मे बताया है.
दोस्तों आज हम इस आर्टिकल में जानने वाले हैं की screenshot kaise lete hain ? बहुत से ऐसे लोग है जो मोबाइल तो इस्तेमाल करते हैं लेकिन उन्हें ये नहीं पता होता की स्क्रीनशॉट क्या है हम इस के बारे में भी जानेंगे कि screenshot क्या है ?
किसी भी मोबाइल में चाहे वो Samsung, Vivo, Oppo, Redmi, Realme या Iphone का ही क्यों ना हो उस मोबाइल में screenshot का फीचर तो होता ही है। हो सकता है की अलग अलग मोबाइल फोन में स्क्रीनशॉट लेने का विकल्प अलग अलग हो पर हर मोबाइल में ये सुविधा उपलब्ध होती हैं।
android मोबाइल में स्क्रीनशॉट एक बहुत ही फायदेमंद फीचर है जहां आप किसी फोटो को डाउनलोड कर के मोबाइल में सेव नहीं कर सकते वाला screenshot की मदद से आप उस से मोबाइल में सवे कर सकते हैं।
Screenshot क्या है ?
मान लीजिये आप instagram पर किसी से चैट कर रहे है और किसी कारण की वजह से आप को उस चैट की फोटो चाहिए तो आप क्या करेंगे क्यों की instagram में तो ऐसा कोई फीचर नहीं है जिस से आप चैट की फोटो ले सके ऐसे में आप screenshot की मदद ले सकते हैं स्क्रीनशॉट के कारण आप उस चैट की फोटो ले सकते और और अपने मोबाइल में सेव भी कर सकते है।
आसान भाषा में समझें तो स्क्रीनशॉट फोटो लेने का ही काम करता है लेकिन ये फोटो मोबाइल के कैमरा से नहीं ली जाती ये फोटो आप के मोबाइल के स्क्रीन पर जो चल रहा है उस की होती हैं। उदहारण के लिए आप इस पोस्ट को पढ़ रहे है अगर आप इस पोस्ट की फोटो लेना चाहते हैं तो आप मोबाइल के कैमरा से नहीं बल्कि स्क्रीनशॉट की मदद से इस पोस्ट की फोटो ले सकत है।
screenshot kaise lete hain
कैसी भी Android Phone में Screenshot लेना काफी आसान है, एक मोबाइल फोन में स्क्रीनशॉट लेने के 3 तरीके होते हैं और तीनोंं तरीके भी बेहद आसान और सरल है। आप को अपने मोबाइल में Screenshot लेने के लिए किसी एप्लीकेशन को डाउनलोड करने की जरूरत नहीं है आप बिना किसी एप्लीकेशन के भी स्क्रीनशॉट ले सकते हैं।
Screenshot लेने का पहला तरीका
आप अपने मोबाइल में जिस भी चीज़ का screenshot लेना चाहते हैं उसे open कर लीजिये मान लीजिए वो कोई डॉक्यूमेंट फाइल है जिस का आप screenshot लेना है, उस फाइल को Open करने के बाद आप अपने मोबाइल के shuttur को नीचे किजिये यहाँ आप को बहुत से विकल्प देखने मिलेंगे जैसे कि Wifi, Bluetooth, Airplane Mode आदि यहाँ आप को scrennshot नाम का भी एक विकल्प देखने को मिलेगा आप को उस पर क्लिक करना है जैसे ही आप उस screenshot वाले विकल्प पर क्लिक करेंगे आप के डॉक्यूमेंट की स्क्रीनशॉट निकल जाएगी।
दूसरा तरीका
screenshot निकालने का दूसरा तरीका ये हैं की आप उस डॉक्यूमेंट को open करेंगे जिस जिस का स्क्रीनशॉट लेना चाहते हैं फिर आप को अपने मोबाइल के power button को और volume button को एक साथ दबाना है जैसे ही आप दोनों buttons को एक साथ दबाएंगे उस डॉक्यूमेंट का स्क्रीनशॉट निकल जायगा।
तीसरा तरीका
जिस चीज़ का आप स्क्रीनशॉट लेना चाहते हैं उसे open करने के बाद आप को अपने तीन उंगलिओं से मोबाइल के ऊपर की तरफ से नीचे तरफ Scroll करना है इस तरीके से आप स्क्रीनशॉट ले सकते हैं
Screenshot क्यों लिया जाता हैं
• स्क्रीनशॉट लेने की सब से पहली वजह है की जब भी आप किसी फोटो, विडीओ या डॉक्यूमेंट को डाउनलोड नहीं कर सकते लेकिन फिर भी उसे अपने मोबाइल में सेव करना चाहते हैं ऐसी स्तिथि में हम स्क्रीनशॉट की मदद लेते हैं।
• ऑनलाइन पेमेंट करते समय अगर आप किसी एसे व्याक्ति को पैसे भेज रहे है जो आप से दूर है तब आप को पेमेंट करने के बाद स्क्रीनशॉट लेना चाहिए क्यूँकि अगर आप के अकाउंट से पैसे कट जाएँ और पेमेंट सामने वाले तक ना पहुंचे तब स्क्रीनशॉट आप के काम आ सकती है।
Redmi के मोबाइल में screenshot kaise lete hain
Redmi या Xiaomi के मोबाइल में Screenshot लेना काफी आसान है इस मोबाइल में स्क्रीनशॉट लेने के 3 तरीके हैं।
पहला तरीका - सब से पहले अपने मोबाइल में उस डॉक्यूमेंट, फोटो, विडीओ या जिस भी चीज़ की आप स्क्रीनशॉट लेना चाहते हैं उसे open कर लीजिये, उदहारण के लिए मान लीजिए आप अपने मोबाइल में Whatsapp के किसी चैट की स्क्रीनशॉट लेना चाहते हैं तो उस चैट को Open किजिये, चैट को open करने के बाद स्क्रीनशॉट लेने का पहला तरीका ये है की आप अपने मोबाइल के Shutter को नीचे कीजिए यहाँ आप को बहुत से ऑप्शन्स के बीच एक Screenshot नाम का भी ऑप्शन देखने मिलेगा आप को उस स्क्रीनशॉट वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है जैसे ही आप उस ऑप्शन पर क्लिक करेंगे आप की स्क्रीनशॉट निकल जाएगी।
दूसरा तरीका - जिस भी चीज़ की आप स्क्रीनशॉट लेना चाहते हैं उसे अपने मोबाइल में Open कर लेना है इस के बाद आप को अपने मोबाइल के Power Button बटन को और Volume Down बटन को एक साथ दबाना है , जैसे ही आप दोनों बटन्स को एक साथ दबायेंगे आप का स्क्रीनशॉट निकल जायगा।
तीसरा तरीका - ये तीसरा तारिक भी स्क्रीनशॉट लेने का बहुत आसान तरीका है इस में आप जिस की स्क्रीनशॉट लेना चाहते हैं उसे open करें और अपनी 3 उंगलियां मोबाइल के ऊपर वाले हिस्से से नीचे की तरफ खींचें इसे से भी आप तुरंत स्क्रीनशॉट ले सकते हैं।
Realme के मोबाइल में sceenshot kaise lete hain
Realme के मोबाइल में screenshot लेने का तरीका काफी आसान है, मान लीजिए आप को इंटरनेट पर किसी वेबसाइट का artical बहुत अच्छा लगा और आप उस का स्क्रीनशॉट लेना चाहते हैं तो आप को उस artical पर जाना है और और अपने realme मोबाइल के power Button और Volume Button को एक साथ दबा देना है, जैसे ही आप दोनों buttons को एक साथ दबाएंगे आप को screenshot निकलने की आवाज़ सुनाई देगी और उस पेज़ का या आर्टिकल की फोटो निकल जाएगी।
ये फोटो आप के मोबाइल गैलरी में स्क्रीनशॉट नाम के फोल्डर में सेव होगी, यहाँ से आप अगर किसी को वो स्क्रीनशॉट शेयर करना चाहते हैं तो शेयर भी कर सकते हैं या इसे edit कर सकते हैं और चाहे तो इसे डिलीट भी कर सकते हैं।
Samsung के मोबाइल में sceenshot kaise lete hain
samsung का मोबाइल बहुत ज़्यादा लोगों द्वारा इस्तेमाल किया जाता है अगर आप के पास भी samsung कंपनी का मोबाइल का है तो आप को इस में स्क्रीनशॉट लेना आना चाहिए अगर आप इस के बारे में नहीं जानते तो हम आप को बता दें कि इस मोबाइल में screenshot लेना कोई बहुत मुश्किल काम नहीं है, बस आप को उस पेज़ को अपने मोबाइल में open कर लेना है जिस का आप स्क्रीनशॉट लेना चाहते हैं और फिर आप को Power button और volume button को एक साथ दबा देना है।
जैसे ही आप बटन दबाएंगे आप को स्क्रीनशॉट निकालने की आवाज़ सुनाई देगी और आप के mobile Screen पर उस की फोटो भी दिखाई जाएगी। आप के पास samsung कंपनी का कोई भी मोबाइल हो जैसे कि Samsung j1, Samsung j6, Samsung a7, Samsung M11, Samsung m51, Samsung M20, Samsung j2, Samsung m31 आप इन सभी मोबाइल में इसी बताए गए तरीके से screenshot ले सकते हैं।
Oppo के मोबाइल में sceenshot kaise lete hain
आप के पास Oppo के मोबाइल का कोई भी मॉडल हो आप आसानी से उस मे screenshot ले सकते है, Oppo के मोबाइल मे स्क्रीनशॉट लेने के लिए आप सब से अपने अपने मोबाइल मे उस चीज़ को ओपन कर लेना है जिस की आप स्क्रीनशॉट लेना चाहते है, इस के बाद आप को अपने मोबाइल के पावर बटन को और वॉल्यूम बटन को एक साथ बड़ा देना है।
जैसे ही आप दोनों बटन को एक साथ दबाएंगे तब आप के मोबाइल मे screenshot निकालने के आवाज़ आएगी और आपके मोबाइल के स्क्रीन पर आप को उस की फोटो भी दिखाई जाएगी। अगर आप अपने स्क्रीनशॉट को देखना चाहते है तो आप उसे अपने मोबाइल गैलरी मे जाकर देख सकते है।
Vivo के मोबाइल में screenshot kaise lete hain
Vivo के मोबाइल में screenshot लेने के लिए आप को सब से उस चीज़ को open कर लेना है जिस का आप स्क्रीनशॉट लेना चाहते है, इस के बाद आप को अपने मोबाइल के वॉल्यूम बटन को और पावर बटन को एक साथ दबाना है जैसे ही आप दोनों बटनों को एक साथ दबाएंगे आप के मोबाइल में स्क्रीनशॉट निकल जायगा।
आप के पास Vivo कंपनी के मोबाइल का जो भी मॉडल हो आप इस बताए गए तरीके से आसानी से अपने मोबाइल में स्क्रीनशॉट ले सकते है
Iphone में screenshot कैसे लेते है
बहुत से लोगों के मन मे ये सवाल होता है कि iphone मे screenshot कैसे लेते है Iphone में स्क्रीनशॉट लेना बहुत ही आसान है, स्क्रीनशॉट लेने के लिए आपको अपने Iphone मे उस स्क्रीन को ओपन कर लेना है जिस की आप स्क्रीनशॉट लेना चाहते है फिर आपको अपने मोबाइल के पावर बटन को और वॉल्यूम बटन को एक साथ दबाना है, जैसे ही आप दोनों बटन को दबाएंगे स्क्रीनशॉट निकल जायगा।
इस तरीके से आप Iphone मे आसानी से स्क्रीनशॉट ले सकते है इस से आप किसी भी चीज़ की जैसे फोटो, डॉक्यूमेंट या विडीओ कि भी स्क्रीनशॉट ले सकते है और इसे अपने मोबाइल गैलरी मे सेव भी कर सकते है।
हम ने जाना
दोस्तों आज हम ने इस आर्टिकल में जाना की screenshot kaise lete hain यहाँ हम ने आप को Redmi, Realme, Samsung, Oppo, Vivo और Iphone जैसे smart phones में screenshot कैसे लेते हैं बताया है, जैसा कि हम ने आप से कहा है screenshot लेना कोई बहुत मुश्किल काम नहीं है अलग अलग मोबाइल में स्क्रीनशॉट लेने के अलग अलग विकल्प है सकते हैं आप को यहाँ हम ने यहाँ कुछ मोबाइल फोन के विकल्प बताए है अगर आप का मोबाइल भी इन बताए गए विकल्पों में से एक है तो आप आसानी से किसी भी चीज़ का स्क्रीनशॉट ले सकते हैं।
volume button और Power button का विकल्प सभी मोबाइलों में लग भग एक जैसा ही होता है कुछ मोबाइलों में ये नहीं होता इस के बजाय आप को दूसरे विकल्प देखने मिल सकते हैं। उम्मीद है आप को हमारा ये आर्टिकल screenshot kaise lete hain पसंद आया हो।
Post a Comment