यहाँ बताए गए Application latter की मदद से आप SBI, BOI, HDFC, PNB, HSBC, Bank of Baroda, ICICI या किसी भी अन्य बैंक में अपना mobile number regiater कर सकते हैं


दोस्तों आज हम इस आर्टिकल में bank account me mobile number register application के बारे में जानने वाले है, बहुत से ऐसे लोग होते है जिन का नंबर अपने बैंक अकाउंट से लिंक नहीं होता और bank account me mobile number register kaise kare उन्हें इस बारे में भी कुछ पता नहीं होता.

हम आप को बता दें की अगर आप को अपना नंबर लिंक करवाना है तो आप को बैंक में एक Application Letter (आवेदन पत्र) देना होगा और उस में ये लिखना होगा की आप अपना नंबर अपने अकाउंट से लिंक करवाना चाते है इस पोस्ट में हम ने आवेदन पत्र लिखने का सही तरीका बताया है.

बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर जोड़ना क्यों ज़रूरी है ?

आप का अकाउंट चाहे किसी भी बैंक में क्यों न हो आप को अपना मोबाइल नंबर अपने बैंक अकाउंट से जोड़ना ज़रूरी है क्यूंकि अगर आपका मोबाइल नंबर अपने बैंक अकाउंट से जुड़ा हुआ होगा तो आपको आपके खाते की सारी जानकारी अपने मोबाइल पर ही मिल जाएगी.

मान लीजिये आपके बैंक ने एक बहुत ही ज़रूरी जानकारी अपने खाताधारकों के लिए साझा की है जिस में सभी खाताधारकों को बैंक में आकर खाते से सम्भंदित कुछ जरूरी कागजों को जमा करवाना है ऐसी हालत में अगर आपका नंबर अपने बैंक से जुड़ा ही नहीं होगा तो आपको ये जानकारी मिलेगी ही नहीं वही जिन का नंबर अपने अकाउंट से लिंक है वो इस जानकारी को आसानी से हासिल कर सकेंगे.

इस के अलावा आपका अकाउंट जिस भी बैंक में है उस बैंक में टैक्स के तौर पर कुछ न कुछ पैसे आपके अकाउंट से कटते रहते है जिन ग्राहकों का bank account se mobile number link होता है उन को सभी कट रहे पैसो की जानकारी मैसेज के ज़रिये मिलती रहती है अगर आपका नंबर अपने अकाउंट से लिंक नहीं है तो ये कट रहे पैसो की जानकारी आप को नहीं मिलेगी 

इन सभी परेशानियों से बचने के लिए आप को अपना नंबर बैंक अकाउंट में रजिस्टर करवाना ज़रूरी है.

SBI Bank Account Me Mobile Number Register Kaise Kare (Application)

अगर आप का अकाउंट SBI यानि की भारतीय स्टेट बैंक में है और आप भी अपना नंबर बैंक अकाउंट से रजिस्टर करना चाहते है तो आप को निचे बताये गए आवेदन पत्र की तरह ही आवेदन पत्र लिखना है.

सेवा में 

बैंक का नाम :- 

(यहाँ अपने बैंक शाखा का नाम लिखें)

विषय :- बैंक खाते मे मोबाईल नंबर को जोड़ने के लिए आवेदन पत्र


महोदय / महोदया

मेरा नाम (यहाँ आपका नाम लिखें) है मैं आप के इस बैंक (आपके बैंक के ब्रांच का नाम या आपके बैंक का नाम लिखें) का खाताधारक हूँ. (आपका अकाउंट नंबर लिखें) ये मेरा अकाउंट नंबर है ये एक (Current account/Seving Account आपके खाते का प्रकार लिखें) अकाउंट है. मेरा अकाउंट आपके बैंक में काफी सालों से है लेकिन मैं अब तक मेरा नंबर अपने बैंक अकाउंट में जोड़ नहीं पाया जिस की वजह से आपके बैंक की कोई भी जानकारी मुझ तक नहीं पहुँच पा रही है.

अत: महोदय मैं आप से ये निवेदन करता हूँ की कृपया आप मेरा नंबर (अपना मोबाइल नंबर लिखें) मेरे बैंक खाते से लिंक करें.

धन्यावाद


दिनांक :- 

नाम :- (यहाँ आपका नाम लिखें)

बैंक अकाउंट नंबर :- (आपका अकाउंट नंबर लिखें)

मोबाइल नंबर :- (आपका मोबाइल नंबर लिखें)

हस्ताक्षर :- (आपके हस्ताक्षर करें)

Bank Account Me Mobile Number Register Online Kaise Karen

बैंक में ऑनलाइन मोबाइल नंबर रजिस्टर करने के लिए आप को का इस्तेमाल करना होगा इस में आप घर बैठे अपना नंबर बैंक से लिंक करवा सकते है. पहले से बने हुए अकाउंट में ही आप इंटरनेट बैंकिंग की मदद से अपना नंबर लिंक करा सकते है. आपका अकाउंट अगर पहले से ही बना हुआ है तो आप अपने बैंक की वेबसाइट पर जाये और login पर क्लिक कर के अपना User ID और Password इस में टाइप करें. Login हो जाने के बाद आप को अपने profile पर क्लिक करना होगा।

जैसे ही आप अपने profile पर क्लिक करेंगे वहा आप को कुछ विकप देखने मिलेंगे यहाँ आप को Personal Details पर क्लिक करना होगा इस के बाद यहाँ आप को Change Mobile Number का विकल्प दिखेगा, उस पर क्लिक करने के बाद आप के सामने दो विकल्प होंगे पहला OTP और दूसरा ATM, इस का मतलब है आप अपने ATM card की मदद से भी अपना नंबर लिंक कर सकते है या आप OTP की मदद भी ले सकते है. OTP या ATM दोनों में से किसी एक विकल्प को चुनिए और अपना नंबर एंटर कर के उसे अपने बैंक अकाउंट से जोड़ लीजिये.

हम ने जाना

इस आर्टिकल में हम ने आप बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर रजिस्टर करने का आसान तरका बताया है बस आपको एक सही एप्लीकेशन लेटर लिख कर बैंक में जमा करना होगा इस के अलावा हम ने ये भी बताया के आप कैसे ऑनलाइन अपना नंबर बैंक से लिंक करवा सकते है ये तरीका भी काफी आसान है जिस में आप को बैंक में जाकर आवेदन पत्र लिखने की ज़रूरत नहीं है आप घर बैठे ही अपना नंबर लिंक करवा सकते है.

साथ ही हम ने ये भी जाना कि मोबाइल नंबर को बैंक से लिंक करवाना क्यों ज़रूरी है इस की मदद से हमे हमारे अकाउंट में हो रही छोटी से छोटी चीज़ की जानकारी मिलती रहती है उम्मीद है आप को हमारा ये आर्टिकल bank account me mobile number register application पसंद आया हो.

इसे भी पढ़ें

Nurse का फुल फॉर्म और मतलब क्या है ?

1 से 100 तक गिनती हिंदी में

हेलीकॉप्टर का आविष्कार किसने किया ?

ATM से पैसे कैसे निकाले ?

Transfer Certificate (TC) के लिए आवेदन पत्र

Post a Comment

Previous Post Next Post