दोस्तों आज हम MCHC Blood Test In Hindi के बारे में जानने वाले है. MCHC इस शब्द को आप ने कही न कही तो ज़रूर देखा होगा ये शब्द ज़्यादा तर अस्पतालों में दिखाई देता है लेकिन ये MCHC क्या है या इस MCHC का Full Form क्या है आज हम इन्ही सब बातों के बारे में जानने वाले है.
MCHC Test क्या है | MCHC Blood Test In Hindi
MCHC को अगर हम आसान भाषा में समझें तो ये एक ब्लड टेस्ट होता है, हमारे शरीर में मौजूद रेड ब्लड सेल में हीमोग्लोबिन होता है उसी Hemoglobin की औसत मात्रा को मापना MCHC blood test है. इस टेस्ट की मदद से शरीर में हीमोग्लोबिन के प्रमाण का पता लगा सकते है.
MCHC blood test को CBC Blood test का एक हिस्सा माना जाता है जब भी हम CBC टेस्ट करते है तब हमारे MCHC का टेस्ट भी इसी के साथ कर लिया जाता है.
MCHC Full Form In Hindi
MCHC का full Form medical Field में Mean Corpuscular Haemoglobin Concentration होता है जिसे हिंदी में कणिका माध्य हीमोग्लोबिन सांद्रता कहते है. जैसा के हम ने बताया ये हमारे शरीर में मौजूद रेड ब्लड सेल में हीमोग्लोबिन की मात्रा को मापने काम करता है.
MCHC का Full Form दूसरी भाषाओं में
MCHC Full Form In Medical - Mean Corpuscular Haemoglobin Concentration
MCHC Full Form In Hindi - कणिका माध्य हीमोग्लोबिन सांद्रता
MCHC Full Form In English - Mean Corpuscular Haemoglobin Concentration
MCHC Full Form In Marathi - सरासरी कॉर्पस्क्युलर हिमोग्लोबिन एकाग्रता
MCHC Full Form In Bengali - গড় কর্পাসকুলার হিমোগ্লোবিন ঘনত্ব
MCHC Full Form In Tamil - சராசரி கார்பஸ்குலர் ஹீமோகுளோபின் செறிவு
MCHC कितना होनी चाहिए ?
डॉक्टर्स का कहना है कि हमारे शरीर में सभी चीज़ों का Normal होना बहुत ज़रूरी है, चाहे वो हमे शरीर का तापमान हो या हमारे शरीर में MCHC की मात्रा हो. हर इंसान का औसतन MCHC 32-36 g/dl होता है. इस की मदद से हम पता लगा सकते है की हमारे शरीर में 1 डेसीलिटर खुन में कितने ग्राम हीमोग्लोबिन है.
हमारे शरीर में हीमोग्लोबिन का नार्मल होना बहुत ज़रूरी है क्यूंकि ये एक ऐसा प्रोटीन है जो हमारे टिश्यू में ऑक्सीजन को पहुंचता है, अगर इस की मात्रा कम या ज़्यादा हो गई तब हमारे टिश्यू तक ऑक्सीजन पहुंचने में दिक्कत हो सकती है.
MCHC बढ़ने से क्या होता है ?
जैसा की हम सभी जानते है की हमारे शरीर में सभी चीज़ों का साधारण होना और साधारण काम करना बहुत ज़रूरी है, किसी भी चीज़ का ज़्यादा या कम होना हमारे और हमारे शरीर के लिए अच्छी बात नहीं है इस की वजह से हमे कुछ बीमारीओं का सामना करना पड़ सकता है.
इसी तरह हमारे शरीर में MCHC का नार्मल होना ज़रूरी है इस की मात्रा हर इंसान में 32 से 36 ग्राम प्रति लीटर होनी चाहिए, अगर इस से कम है तो आप के शरीर का MCHC कम माना जाता है या अगर 36 ग्राम प्रति लीटर से ज़्यादा है तो इसे MCHC का ज़्यादा होना माना जाता है.
MCHC के होने के लक्षण क्या होते है ?
• MCHC के कम होने से आप को बहुत थकान महसूस होने लगेगी आराम करने के बाद भी आप की थकन कम नहीं होगी.
• MCHC के कम होने से आप की सांस फूलने लगेगी.
• MCHC की कमी का एक लक्षण ये भी है की आप की त्वचा में पीला पन आने लगेगा.
• MCHC कम होने पर बहुत कमजोरी आ सकती है इतनी कमजोरी होगी के चक्कर भी आ सकते है.
• MCHC के कम हो से शरीर का स्टैमिना कम हो सकता है.
अगर आप को ये सभी लक्षण अपने अंदर महसूस हो रहे है तो आप सब से पहले अपना MCHC Blood test करवा लें.
MCHC कम होने से कैसे बचें ?
MCHC से बचने के लिए आप को कुछ डाइट लेना चाइये इस से आप के शरीर में हीमोग्लोबिन की मात्रा संतुलित रहेगी.
- MCHC से बचने के लिए आप को ज़्यादा से ज़्यादा पालक का सेवन करना चाहिए.
- MCHC से बचने का दूसरा तरीका है सोयाबीन, इस से बचने के लिए आप को सोयाबीन के तेल का सेवन करना चाहिए.
- हरे मटर MCHC से बचने का एक अच्छा उपाय हो सकता है.
- आप को अंडे का सेवन भी करना चाहिए इस से MCHC से बचा जा सकता है.
- चिकन का सेवन करने से भी आप MCHC से बच सकते है.
हम ने जाना
आज हम ने इस आर्टिकल में MCHC Blood Test के बारे में जाना ये जानकारी हम ने हिंदी में हासिल की हम ने आप को बताया कि MCHC क्या है, MCHC का Full Form क्या है, MCHC कितना होना चाहिए और MCHC के बढ़ने से क्या हो सकता है, इस के अलावा हम ने ये भी बताया की MCHC के लक्षण क्या होते है जिस से आप पता लगा सकते है की आप को कही इस की कमी तो नहीं.
MCHC कम होने से कैसे बचें इस के उपाय भी आप ऊपर पढ़ सकते है, जैसा की हम ने कहा हमारे शरीर में सभी चीज़ों का नार्मल होना ज़रूरी है इसी तरह MCHC का नार्मल होना भी ज़रूरी है उम्मीद है आप को हमारा ये आर्टिकल MCHC Blood Test In Hindi पसंद आया हो.
FAQ
1. What is mchc in blood test in hindi ?
उत्तर :- Hemoglobin की औसत मात्रा को मापना MCHC blood test है.
2. What is the formula to calculate MCHC ?
उत्तर :- MCHC (g/ dL) = Hemoglobin ÷ Hematocrit
3. हमारे शरीर में MCHC की Normal Range कितनी होती है ?
उत्तर :- हमारे शरीर में MCHC की Normal Range 32-36 g/dl तक होती है, अगर 32 g/dl के निचे है तो इसे Low Range और अगर 36 g/dl के ऊपर है तो इसे High Range कहा जाता है.
इसे भी पढ़ें
- Nurse का फुल फॉर्म और मतलब क्या है ?
Post a Comment