दोस्तों आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से जानेंगे कि हम अपने mobile me live tv kaise dekhe ? वैसे तो इंटरनेट पर ऐसे हजारों एप्लीकेशन मौजूद है जिस की मदद से हम अपने मोबाइल में लाइव टीवी देख सकते है लेकिन क्या उन एप्लीकेशन का इस्तेमाल करना सही होगा ? उन एप्लीकेशन का इस्तेमाल करने के अपने कुछ नुक्सान हो सकते है जैसे के मान लीजिए अगर आप अपने मोबाइल फ़ोन में कोई application live tv dekhne ke liye डाउनलोड करते है बिना उस एप्लीकेशन के बारे में जाने तो ये आप के लिए गलत साबित हो सकता है क्यों के अगर आप किसी Non Trusted application को इनस्टॉल करते है तब हो सकता है के वो नॉन ट्रस्टेड एप्लीकेशन आप को बिना बताये आप के मोबाइल का डेटा चोरी कर ले.


इंटरनेट पर ऐसी बहुत सी ऍप्लिकेशन्स मौजूद है जो ऐसा करती है ये एप्लीकेशन दिखने में तो साधारण ऐप्प की तरह ही लगती है पर उसे इनस्टॉल करने के बाद वो हमारे मोबाइल को टेक ओवर कर लेती है जो हमारे लिए नुक्सानदा साबित हो सकता है. सिर्फ Live TV Applications ही नॉन ट्रस्टेड एप्लीकेशन हो ऐसा ज़रूरी नहीं ये कोई भी ऐप्प हो सकती है जैसे के shopping app, photo editing app, browser, video player आदि ऐसे नॉन ट्रस्टेड एप्लीकेशन को हमे अपने मोबाइल में इनस्टॉल नहीं करना चाहिए आप सिर्फ उन्हीं ऐप्स का इस्तेमाल करें जिन के बारे में आप जानते है जिन ऐप्स पर आप भरोसा कर सकते है, लेकिन अब ये सवाल आता है के हम कैसे पता लगाये कि कौनसा ऐप्प ट्रस्टेड है और कौनसा ऐप्प ट्रस्टेड नहीं है?

Trusted Applications Vs Non Trusted Applications 

इंटरनेट पर कौनसी एप्लीकेशन ट्रस्टेड है और कौनसी एप्लीकेशन ट्रस्टेड नहीं है इस का सब से आसान जवाब है Play store. प्ले स्टोर काफी बड़ा एप्लीकेशन मार्किट है ये एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां की सभी एप्लीकेशन ट्रस्टेड और भरोसेमंद होती है क्यों के प्ले स्टोर पर अपलोड होने वाली सभी एप्लीकेशन को प्ले स्टोर पूरी तरह जांच परख कर अपने इस प्लेटफार्म पर दिखता है अगर कोई ऐप्प गलत या धोकेबाज़ ऐप्प है तो उसे प्ले स्टोर अपने प्लेटफार्म से हटा देता है आज हम जिन लाइव टीवी एप्लीकेशन के बारे में बात करने जा रहे है ये सभी ट्रस्टेड ऐप्स है जो आप को प्ले स्टोर पर आसानी से मिल जायेंगे जिन की मदद से आप अपने मोबाइल में लाइव टीवी देख सकते है.

Live Tv Kaise Dekhe

ट्रस्टेड और नॉन ट्रस्टेड एप्लीकेशन के बारे में जानने के बाद अब हम जानने वाले है की mobile me live tv kaise dekhe ? अपने मोबाइल में लाइव टीवी देखने के लिए आप को सब से पहले इंटरनेट ज़रूरत होगी बिना इंटरनेट के आप अपने मोबाइल में लाइव टीवी नहीं देख सकते इस के अलावा आप को एक लाइव Live TV Application की भी ज़रूरत होगी जिस ऐप्प में आप लाइव टीवी है देखंगे ये दो अहम चीजें मोबाइल में होने पर आप अपने मोबाइल में लाइव टीवी देख सकते है निचे हम 5 ऐसे लाइव टीवी एप्लीकेशन के बारे में बात करने जा रहे है जो की ट्रस्टेड और Most popular Live TV Apps है और ये सभी एप्लीकेशन प्ले स्टोर पर उपलब्ध है जिन्हें आप आसानी से डाउनलोड कर सकते है तो चलिए इन 5 एप्लिकेशन्स के बारे में जानते है.

1. Jio TV

इस सूची में सब से पहले जो लाइव टीवी एप्लीकेशन आती है उस का नाम Jio TV है. Jio TV एक Free Live TV streaming Application है यानि इस ऐप्प में आप को लाइव टीवी देखने के लिए कोई पैसे नहीं देने होंगे आप बिना पैसे दिए ही लाइव टीवी का आनंद ले सकते है लेकिन इस ऐप्प में लाइव टीवी देखने के लिए आप के पास जिओ का सिम होना ज़रूरी है अगर आप के पास Jio का Sim नहीं है तब आप इस ऐप्प में लाइव टीवी नहीं देख सकते.

इस एप्लीकेशन में आप को लग भग सभी पॉपुलर इंडियन चैनल्स देखने मिलते है साथ ही इस ऐप्प में आप Movies, Web Series और Tv Shows भी देख सकते है. इस ऐप्प का इंटरफ़ेस भी काफी अच्छा और आसान है जिस मदद से आप को कोई भी चैनल या शो ढूंढने में मुश्किल नहीं होगी इस ऐप्प को डाउनलोड करने के बाद आप लाइव टीवी कही भी और कभी भी अपने मोबाइल फ़ोन में देख सकते है प्ले स्टोर पर इस ऐप्प के डाउनलोड अब तक 10 करोड़ से भी ज़्यादा हो चुके है.

2. Hotstar

Hotstar एप्लीकेशन एक बहुत ही पॉपुलर ऐप्प है इस में आप लाइव टीवी के साथ साथ Live Cricket, Movies, Web Series, Tv Shows आदि का आनंद ले सकते है साथ ही आप इस ऐप्प में एक से ज़्यादा भाषाओ का चयन कर सकते है जैसे के हिंदी, इंग्लिश, मराठी, तमिल, तेलगु आदि. अगर आप को क्रिकेट देखने का शौक है तो ये एप्लीकेशन आप के लिए बहुत अच्छी साबित होगी क्यों के स्टार स्पोर्ट्स के सभी चैनल यहाँ उपलब्ध है जिन पर आप क्रिकेट को बड़ी आसानी से लाइव अपने मोबाइल में देख सकते है साथ ही इस ऐप्प का इंटरफ़ेस काफी अच्छा और आसान है जिस की मदद से आप को कोई भी टीवी चैनल, मूवी या टीवी शो को आसानी से तलाश कर सकते है प्ले स्टोर पर इस ऐप्प के डौन्लोडस 50 करोड़ से भी ज़्यादा है इस से आप इस एप्लीकेशन की पॉपुलैरिटी का अंजादा लगा सकते है.

3. Zee5 

इस सूची में तीसरे नंबर पर जो एप्लीकेशन है उस का नाम Zee5 है ये भी ऊपर बताये गए एप्लिकेशन्स की तरह ही काफी पॉपुलर ऐप्प है इस ऐप्प में आप Live Tv, Movies, Web Series, Tv Shows आदि देख सकते है साथ ही आप को इस ऐप्प में अपनी मन पसंद भाषा को चुनने का ऑप्शन भी मिलती है जिस से आप किसी भाषा में जैसे हिंदी, इंग्लिश, मराठी, तमिल और तेलगु में अपने मन पसंद टीवी चैनल, movies, और web series देख सकते है. इस एप्लीकेशन में आप को Zee Entertainment के लग भग सभी चैनल देखने मिलते है इस ऐप्प को डाउनलोड करने के बाद आप कही भी और कभी भी अपने मन पसन्द शो देख सकते है प्ले स्टोर पर इस एप्लीकेशन के डाउनलोड 10 करोड़ से भी ज़्यादा है.

4. Sony Liv

Sony live सोनी कंपनी द्वारा बनाई गई एप्लीकेशन है जिस में आप को ख़ास तौर पर सिर्फ सोनी चैनल्स पर आने वाले शो देखने मिलते है जैसे की कौन बनेगा करोड़पति ( KBC ), इंडियन आइडल, द कपिल शर्मा शो, तारक मेहता का उल्टा चश्मा आदि साथ ही इस एप्लीकेशन में आप को बहुत सी वेब सीरीज और मूवी भी देखने मिलती है यहाँ आप अपनी सेलेक्ट की हुई भाषा में वेब सीरीज और मूवी देख सकते है साथ ही ये ऐप्प इस्तेमाल करने में काफी आसान है जिस की वजह से आप कोई भी शो आसनी से सर्च कर सकते है ये ऐप्प काफी पॉपुलर है इस ऐप्प के डाउनलोड प्ले स्टोर पर 10 करोड़ से भी ज़्यादा है.

5. NexGTv HD 

NexGTv HD इस एप्लीकेशन में आप को काफी पॉपुलर चैनल्स फ्री में देखने मिलते है इन्हे देखने के लिए आप को कोई पैसे देने की ज़रूरत नहीं होगी साथ ही आप इस एप्प में है न्यूज़ चैनल्स, म्यूजिक चैनल्स और मूवीज चैनल्स भी देख सकते है. इस ऐप्प की वीडियो क्वालिटी काफी बेहतर है जिस से लाइव टीवी देखने का मजा और भी बढ़ जाता है बाकि ऐप्स की तरह ही ये ऐप्प भी काफी पॉपुलर है जिसे आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है.

आज हम ने इस आर्टिकल में जाना की mobile me live tv kaise dekhe ? साथ ही हम ने आप को ऐप्स के बारे में जानकारी भी दी की आप को कौनसे एप्लीकेशन को इंटरनेट से डाउनलोड करना चाहिए और कौनसे एप्लीकेशन को नहीं आज के इस डिजिटल दुनिया में बहुत से ऐसे फ्रॉड ऐप्स इंटरनेर पर मौजूद है जिन्हे सिर्फ आप को धोका देने के लिए और आप के साथ फ्रॉड करने के लिए बनाया गया है आप को उन फ्रॉड ऐप्स से बचना चाहिए हम ने इस आर्टिकल में ये भी बताया है कि रियल और ट्रस्टेड ऐप्स को कहा से डाउनलोड करे. उपर दिए गए सभी एप्लीकेशन ट्रस्टेड है आप इन्हें आसानी से डाउनलोड कर के अपने मोबाइल में लाइव टीवी देख सकते है इन सभी एप्लीकेशन में आप को लाइव टीवी के मुफ्त में मूवी, वेब सीरीज, टीवी शोज आदि में देखने मिलते है इन सभी ऐप्स को डाउनलोड करने के बाद आप कही से भी और कभी भी अपने मोबाइल में लाइव टीवी देख सकते है. बताए गए सभी एप्लीकेशन बहुत ही पॉपुलर है उम्मीद है आप को हमारा ये आर्टिकल mobile me live tv kaise dekhe पसंद आया हो.

• Minimum Support Price (MSP) Kya Hai ?

• Software Engineer Kya Hai ?

Email kya hai ?

1. mx player me live tv kaise dekhe?

Mx player में आप लाइव टीवी नहीं देख सकते यहाँ आप Movies, Web Series और Tv Shows देख सकते है.

2. लाइव देखने के लिए क्या करें?

लाइव टीवी देखने के लिए आप को अपने मोबाइल या कंप्यूटर में लाइव टीवी स्ट्रीमिंग एप्लीकेशन को डाउनलोड करना होगा.

3. मैच देखने के लिए कौन सा ऐप है?

अपने मोबाइल में मैच देखने के लिए आप को Hotstar ऐप्प को डाउनलोड करना होगा, हॉटस्टार एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के बाद आप अपने मोबाइल में लाइव मैच देख सकते है.

4. टीवी चैनल लाइव मोबाइल पर कैसे देखें?

टीवी चैनल लाइव मोबाइल पर देखने के लिए आप को अपने मोबाइल में लाइव टीवी एप्लीकेशन को डाउनलोड करना होगा.

5. बिना इंटरनेट के जिओ टीवी कैसे चलाएं?

बिना इंटरनेट के आप अपने मोबाइल में जिओ टीवी नहीं चला सकते अगर आप बिना इन्टरनेट के जिओ टीवी चलाना चाहते है तो आप Wifi का इस्तेमाल कर सकते है.

6. mobile me live tv kaise dekhe?

Mobile me live देखने के लिए आप को live tv applications को डाउनलोड करना होगा.

इसे भी पढ़ें

ATM से पैसे कैसे निकाले ?

हेलीकॉप्टर का आविष्कार किसने किया ?

1 से 100 तक गिनती हिंदी में

Free Fire Help Center: Deleted Account Recover

Videos Download Karne Wala App

Post a Comment

Previous Post Next Post