Free fire एक बहुत ही पॉपुलर Battle Royal Game है जिसे दुनिया भर में खेला जाता है इस गेम को खेलने वाले लोगो की संख्या करोड़ों में है और ये संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. आप को बता दें कि फ्री फायर सिंगापुर में मौजूद Greena कंपनी द्वारा बनाया गया गेम है, इस गेम को 2017 में रिलीज़ किया गया था जो खास तौर पर Android और IOS के लिए बना है.

ये एक ऑनलाइन Multiplayer बैटल रॉयल गेम है जिस में 50 लोगो के बीच खेला जाता है इस गेम में प्लेयर को हवाई जहाज़ से कूद कर गन्स ढूंढ़ना होता है और अपने विरोधी प्लेयर्स को मारना होता है. इस गेम को खेलने के लिए सब से पहले आपको अपना एक फ्री फायर अकाउंट या फ्री फायर I'D बनानी होगी तभी आप इस गेम को खेल सकते है. गेम का अकाउंट बनाने के लिए आप के पास कुछ विकल्प होते है जिस से आप I'D बना सकते है जैसे के फेसबुक, ट्विटर, जीमेल और गेस्ट अकाउंट. आज हम इस आर्टिकल में जानने वाले है की अगर आप का free fire account delete हो जाय तो उसे कैसे recover करें.

Free Fire Help Center 

जैसा के हम जान चुके है की फ्री फायर Greena Company द्वारा बनाया गया गेम है Greena कंपनी हर वक़्त अपने यूजर की समस्या को हल करने के रास्ते खोजती रहती है, गेम खेलने वाले प्लेयर्स को कई तरह की समस्याएं हो सकती है जैसे की गेम में किसी Bug का होना, पेमेंट्स फेल्ड होना , Hackers और Deleted accounts को Recover करना आदि.

ऐसी ही समस्याओं को दूर करने के लिए Greena ने अपनी एक Special Website बनाई है है जिसे आप Free Fire Help Center कह सकते है जिस से वो यूजर की समस्या को दूर कर सकते है. यहाँ आप को अपनी समस्या के मुताबिक बोहोत से विकल्प देखने मिलते है. वेबसाइट पर जाने के बाद आप को अकाउंट Issue वाले विकल्प पर क्लिक करना होगा, क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ समस्याओं के विकल्प होंगे आप उन में से किसी एक पर क्लिक के अपनी समस्या दूर के सकते है.

वेब्सीटेस पर जाने के बाद आप हैकर्स के लिए रिपोर्ट भी कर सकते है अगर गेम में कोई बग हो तब भी आप इस की जानकी Greena को दे सकते है इस के अलावा अगर आप के पेमेंट में कोई इशू हो या आप के अकाउंट से पैसे कट जाये तब भी आप Greena को इस के बारे में बता सकते है.

Deleted Account को कैसे Recover करें

फ्री फायर खेलने वाले बहुत से ऐसे लोग होते है जो Diamonds के लिए अपने अकाउंट को हैक करते है जो गलत है, ग्रीना अपनी कम्युनिटी को प्रोटेक्ट करने के लिए ऐसे लोगो के free fire account block कर देता है सिर्फ डायमंड्स की हैकिंग ही नहीं बलकि ऐसे बहुत से हैक्स होते है जिस की वजह से Free Fire I'd Disable हो सकती है.

अगर आप ने किसी तरह के कोई भी हैक का इस्तेमाल नहीं किया है फिर भी आप का Free Fire Account Delete या Disable हो गया है तब आप Greena से इस की शिकायत या Complain कर सकते है. अपने अकाउंट से जुडी Complain करने के लिए आप को Greena की Official Website पर जा कर Sing In करना होगा, Sing In करने के बाद आप को Submit a Request पर क्लिक करना होगा इस के बाद आप को एक फॉर्म जैसा दिखाई देगा इस में आप को अपने free fire lost account की जानकारी देनी होगी. निचे दिए गए सभी विकल्प उस फॉर्म में होंगे जिन्हे आप को भरना होगा.

• Your Email ID

• Server

• Player ID

• In-Game Name

• Character Lavel

• Are You Member Of a Guild 

• Guild name 

• Guild Position ( Leader, Officer, Member)

• Guild Level 

• When was your Account Created

• Diamonds ( कितने diamonds थे )

• Gold Coins (  कितने Gold coins थे )

• Did You recently top up Your Account

• Last Log In

• What’s your IP Address

• New Account Details

ये सारी जानकारी देने के बाद आप को सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा, सबमिट करते ही आप को रिक्वेस्ट Greena तक पहुँच जायगी और कुछ समय बाद आपके Gmail पर फ्री फायर की तरफ से ईमेल आएगा जिस में आप को आपका अकाउंट डिलीट क्यों हुआ इस की जानकी मिलेगी साथ ही इस ईमेल में अकाउंट रिकवरी स्टेटस यानि की आप का अकाउंट रिकवर हो सकता है या नहीं इस की जानकारी भी होगी.

अगर आप के अकाउंट में किसी भी प्रकार के हैक का इस्तेमाल नहीं होगा तब आप को अपनी I'D वापस मिल जाएगी या अगर आप ने किसी प्रकार का हैक इस्तेमाल किया होगा तो आप अपनी I'D वापस नहीं पा सकते जैसा के हम ने आप से कहा है फ्री फायर अपनी कम्युनिटी को प्रोटेक्ट करना चाहता है इस लिए वो आप को आपकी I'D नहीं देगा.

हम ने जाना

आज हम ने इस आर्टिकल में free fire help center के बारे में जाना साथ ही हम ने ये भी जाना की Free Fire के Deleted Account को कैसे Recover करें. फ्री फायर एक बहुत ही बड़ा और पॉपुलर गेम है जिस में हैकर्स की वजह से साथ खेल रहे लोगो को काफी दिक्कत हो सकती है कई बार ऐसा होता है की हमारे साथ खेल रहे हैकर की वजह से हमारा फ्री फायर अकाउंट डिसएबल हो जाता है.

हमारी गलती न होने पर भी हमे इस समस्या का सामना करना पड़ सकता है लेकिन राहत की बात ये है की हम इस की शिकायत Greena से कर सकते है. हम ने इस आर्टिकल में आप को इस के बारे में विस्तार से बताया है उम्मीद है इस आर्टिकल को पढ़ा कर आप को ख़ुशी मिली हो.

इसे भी पढ़ें

Post a Comment

أحدث أقدم