what is the full form of r i p,रिप फुल फॉर्म,meaning of rip,what is the full form of rip,what is full form of rip,rip meaning hindi,r i p ka matlab,rip meaning in hindi full form,rip ka matlab
आप ने बहुत बार Social Media Platform पर यानि की Facebook, Instagram, Twitter पर RIP शब्द का इस्तेमाल क्या होगा या इस (RIP) शब्द को Social Media पर ज़रूर देखा होगा पहली बार देखने या सुनने पर किसी को भी RIP ka matalab समझने में मुश्किल हो सकती है
बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत, इरफ़ान खान, ऋषि कपूर जैसे लोगो की देहांत होने के बाद बहुत से लोगो ने उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए उनकी फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की अपने व्हाट्सप्प स्टेटस पर उनकी फोटो शेयर की और उन फोटो के नीचे RIP शब्द का उपयोग किया
पहले तो आप ये समझ लीजिये RIP शब्द का उपयोग किसी की निधन होने के बाद किया जाता है जब भी हम किसी वियक्ति के निधन के बारे में सुनते है RIP जैसे शब्द का उपयोग करते है. बहुत से लोगो की तरह आप के मन में भी ये सवाल होंगे की आखिर RIP kya hai, RIP का Hindi Meaning क्या होता है या RIP का Full Form क्या है , दोस्तों आज हम इन्ही सवालों के जवाब के बारे में बात करने जा रहे है
RIP Full Form in hindi
चलिए सब से पहले जानते है की RIP Ka Full Form क्या है, RIP का Full Form है Rest In Peace जिस में
R का मतलब Rest
I का मतलब In
P का मतलब Peace
इन तीनों शब्दों को मिला कर बनता है Rest In Peace जिसे Short From में RIP कहते है, RIP इस शब्द का इस्तेमाल किसी की मृत्यु होने पर किया जाता है अगर आसान भाषा में हम इस को समझे तो रिप का मतलब किसी को श्रद्धांजलि देना होता है
अगर Chatting के ज़रिये से हम किसी को बात कर रहे है तब हम बहुत सारे Short From का उपयोग करते है Short Form का उपयोग करने से उस शब्द का मतलब नही बदलता है बस उस शब्द को लिखने में कम वक़्त लगता है जैसे के "Okay" इस के बजाय हम "OK" ऐसा लिखते है, इस से "Okay" का मतलब नहीं बदला बस लिखने का कुछ समय बच गया और जिस से हम Chatting कर रहे है वो भी इस शब्द का मतलब आसानी से समझ जाता है
इसी तरह Rest In Peace के बजाय RIP लिखा जाता है, RIP लिखने से इस का मतलब नहीं बदला और सब आसानी से समझ जाते है Social Media जैसे Twitter, Facebook, Instagram आदि पर RIP जैसे शब्दों का उपयोग काफी ज़्यादा किया जाता है आज के वक़्त में ज़्यादा तर लोग अपने किसी नजदीकी व्यक्ति के गुज़र जाने के बाद सोशल मीडिया के द्वारा उन्हें श्रद्धांजलि देते है
RIP का इतिहास
RIP शब्द का उपयोग सब से पहले सिर्फ ईसाई धर्म में होता था ईसाई धर्म में जब भी किसी व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है तब उस वियक्ति को दफनाते समय उस की क़ब्र के ऊपर Rest In Peace लिखा जाता है इसाई लोगो की मान्यता है कि क़यामत के दिन हर मरा हुआ वियति ज़िंदा होगा उन का Rest In Peace कहने का मतलब है के क़ब्र में शांति से आराम करो है
सब से पहले सिर्फ ईसाई धर्म में RIP शब्द का इस्तेमाल होता था लेकिन अब ये सोशल मीडिया पर आम हो चूका है भारत के साथ साथ और भी कई देशों में रिप शब्द का उपयोग हो रहा है अब के समय में अगर Social Media पर किसी को श्रद्धांजलि देनी हो तब श्रद्धांजलि देना वाला "Rest In Peace या RIP जैसे शब्द का उपयोग करता है"
किसी व्यक्ति के नजदीकी के गुज़र जाने पर वो अपने नज़दीकी की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर कर के अपना दुःख ज़ाहिर करता है उसी तरह जान पहचान वाले उस फोटो को देख कर Comments में RIP लिख कर अपना दुःख ज़ाहिर कर सकते है
what is the meaning of rip in hindi
Rest In Peace का Hindi में Meaning होता है आत्मा को शांति मिलना किसी की मृत्यु होने पर ऐसा कहा जाता है के ऊपर वाला मरने वाले की आत्मा को शांति दे, इस पूरे वाक्य (Rest In Peace) में Rest का मतलब आराम In का मतलब अंदर और Peace का मतलब शांति है.
क्रिस्चियन समाज में उपयोग किये जाने वाले रेस्ट इन पीस का मतलब है कब्र में शांति से आराम करो लेकिन भारत में इस मतलब ज़्यादा तर यही होता है की ऊपर वाला मरने वाले की आत्मा को शांति दे
भारत में RIP शब्द का ज़्यादा उपयोग ऑनलाइन या सोशल मीडिया पर ही देखने मिलता है अक्सर ऐसा देखा जाता है की किसी वियक्ति का निधन होने के बाद उस की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की जय तो उस फोटो के comments में लोग RIP या Rest In Peace जैसे शब्द का उपयोग करते है
जैसा के हम जानते है समय के साथ साथ हमारी प्रगति होती रहती है समय के साथ साथ नयी नयी चीज़े नए नए ट्रेंड्स हमे देखने मिलते है वैसे ही कुछ सालों पहले तक RIP शब्द का उपयोग भारत में बहुत काम किया जाता था लेकिन इंटरनेट और सोशल मीडिया के कारण ये काफी पॉपुलर हो गया
दूसरे Languages में रिप का मतलब
RIP full form - Rest In Peace
Hindi में RIP का मतलब - आत्मा को शांति मिले
Marathi में RIP का मतलब - आत्म्यास शांती लाभो
Urdu RIP का मतलब - سکون سے آرام کرو
Gujarati में RIP का मतलब - શાંતિથી આરામ કરો
Tamil में RIP का मतलब - சாந்தியடைய
Telugu में RIP का मतलब - ప్రశాంతంగా విశ్రాంతి తీసుకోండి
Bengali में RIP का मतलब - শান্তিতে বিশ্রাম
Nepali में RIP का मतलब - आत्माले शान्ति पाओस्
मोबाइल में लाइव टीवी कैसे देखे ?
Minimum Support Price (MSP) Kya Hai ?
हम ने जाना
उम्मीद है अब आप को RIP का Full Form, RIP का Hindi Meaning और RIP kya hai समझ में आ गया होगा. हम हमारे आस पास ऐसे ऐसे कई शब्द सुनते है जिन का मतलब हमें पता नहीं होता या कुछ Short From शब्दों का हम उपयोग कर लेते है पर उन शब्दों का Full Form हम नही जानते ऐसे ही कुछ शब्दों की जानकारी और काफी इंट्रेस्टिंग ब्लॉग हम इस वेबसाइट पर पोस्ट करते रहते है अगर आप को इस आर्टिकल से रिलेटेड कुछ सवाल पूछने हो तो आप इस आर्टिकल के नीचे कमेंट्स में पूछ सकते है हम उस सवाल का जवाब ज़रूर देंगे
rip full form in hindi, meaning of rip in hindi, rip full form meaning in hindi, full form of rip in hindi , rip meaning in hindi, rip ka full form meaning in hindi, shradhanjali rip full form, r.i.p full meaning in hindi , what is the full form of rip in hindi, रिप फुल फॉर्म फॉर डेथ इन हिंदी, rip ka full form kya hai , rip full form meaning in gujarati, full form of rip meaning in hindi , rlp meaning in hindi, what is the meaning of rip in hindi,rip full form for death in hindi,rip long form in marathi,r.i.p meaning in hindi and full form
what is the meaning of rip in hindi,rip full form,rip meaning in hindi,rip ka full form,r i p ka full form,full form of rip in hindi,what is the meaning of rip,रिप फुल फॉर्म फॉर डेथ इन हिंदी,रिप मीनिंग इन हिंदी,rip long form,long form of rip



إرسال تعليق