टीसी के लिए हिंदी में आवेदन पत्र लिखना सीखें ( Application letter for TC, SLC, CLC to College/school)
दोस्तों अगर आप किसी स्कूल या कॉलेज में पढ़ाई करते हो तो आप को एप्लीकेशन लेटर यानि आवेदन पत्र के बारे में तो पता ही होगा क्यों की ये आवेदन पत्र का इस्तेमाल सभी स्कूल कॉलेज में होता है, अगर आप नहीं जानते कि आवेदन पत्र क्या है ? तो हम आप को बता दें की ये एक तरह का पात्र होता है जो स्कूल के टीचर या प्रिंसिपल के लिए लिखा जाता है. इस आवेदन पत्र में हम टीचर या प्रिंसिपल से किसी काम के लिए अनुरोध कर सकते है.
जैसे कि मान लीजिए आप की तबीयत ख़राब है जिस की वजह से आप स्कूल नहीं जा सकते तब आप अपने अध्यापक को पत्र लिख कर उन से ये अनुरोध कर सकते है की आप बीमारी के कारण स्कूल नहीं आ सकते या अगर आप के कॉलेज की कुछ फीस बाकी है जिसे भरने के लिए आप को थोड़े और समय की ज़रूरत है तब भी आप अपने प्राचार्य को आवेदन पत्र लिख कर उन से थोड़े और समय के लिए अनुरोध कर सकते है.
अब आप जान चुके है कि आवेदन पत्र क्या होता है लेकिन बहुत से लोग ये नहीं जानते कि आवेदन पत्र को कैसे लिखे ? आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से आप को बताने जा रहे है की Transfer Certificate (TC) के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखे ? Transfer Certificate TC का फुल फॉर्म है इसे हिंदी में स्थानांतरण प्रमाणपत्र कहते है ये प्रमाणपत्र इस बात का प्रमाण होता है की आप पहले किसी स्कूल या कॉलेज के छात्र रह चुके है. अगर ये स्कूल के छात्र के लिए हो तो इसे school leaving certificate (SLC) कह सकते है या अगर ये कॉलेज के छात्र के लिए हो तो इसे college leaving certificate (CLC) कह सकते है.
किसी छात्र को ये तभी मिलता है जब उस की स्कूल या कॉलेज की पढ़ाई पूरी हो गई हो लेकिन ये किसी भी छात्र को ऐसे ही नहीं मिलता इस के लिए आप को अपने प्राचार्य को आवेदन पत्र लिखना होता है तब ये ट्रांसफर सर्टिफिकेट (TC, SLC, CLC) मिलता है चलिए जानते है की टीसी के लिए प्राचार्य को आवेदन पत्र कैसे लिखे ?
1. 10वीं पास होने के बाद SLC (TC) के लिए आवेदन पत्र | Application for SLC (TC) after 10th pass
दिनांक: 00.00.0000
सेवा मे,
श्रीमान प्राचार्य महोदय
विद्यालय का नाम,
पता,
विषय :- विद्यालय परित्याग प्रमाणपत्र प्राप्त करने हेतु
आदरणीय महोदय,
मेने आप के विद्यालय से 10वीं की पढाई पूरी करली है और मेरे माता - पिता चाहते है की मेरी आगे की पढ़ाई मुंबई के विद्यालय में हो, मुंबई के विद्यालय में प्रवेश लेने के लिए मुझे विद्यालय परित्याग प्रमाणपत्र (SLC) की जरुरत है मेरा आप से ये अनुरोध है की आप मुझे विद्यालय परित्याग प्रमाणपत्र देने की कृपा करें.
मुझे आप के विद्यालय में पढ़ कर बहुत खुशी हुई साथ ही मुझे बहुत कुछ सीखने भी मिला. मैंने विद्यालय की सारी फीस का भुगतान कर दिया है और उस की पर्ची इस आवेदन पत्र के साथ जोड़ दी है.
आपका छात्र,
(आप के हस्ताक्षर)
नाम :- (आप का नाम)
वर्ग :- 10वीं
क्रमांक / रोल नंबर :- (आप का रोल नंबर )
विद्यालय का नाम :-
पिता का नाम :-
पता :- (आप का पता)
2. 12वीं पास होने के बाद SLC (TC) के लिए आवेदन पत्र | Application for SLC (TC) after 12th pass
दिनांक: 00.00.0000
सेवा मे,
श्रीमान प्राचार्य महोदय
विद्यालय का नाम,
पता,
विषय :- विद्यालय परित्याग प्रमाणपत्र प्राप्त करने हेतु
आदरणीय महोदय,
मैं आपको ये बताना चाहता हूँ की इस साल मैं ने आप के विद्यालय से 12वीं कक्षा की पढ़ाई पूरी करली है अब मुझे उच्च अध्ययन के लिए किसी दुसरे महाविद्यालय में प्रवेश प्रवेश करना है, मेरा आप ये अनुरोध है की आप मुझे विद्यालय परित्याग प्रमाणपत्र देने की कृपा करें ताकि मैं महाविद्यालय में प्रवेश कर सकूँ.
मुझे आप के विद्यालय में पढ़ कर बहुत खुशी हुई साथ ही मुझे बहुत कुछ सीखने भी मिला. मैं ने विद्यालय से संभंदित सारी फीस का भुगतान कर दिया है और उस की पर्ची इस आवेदन पत्र के साथ जोड़ दी है.
आपका छात्र,
(आप के हस्ताक्षर)
नाम :- (आप का नाम)
वर्ग :- 12वीं
क्रमांक / रोल नंबर :- (आप का रोल नंबर )
विद्यालय का नाम :-
पिता का नाम :-
पता :- (आप का पता)
3. ट्रांसफर होने के कारण TC के लिए एप्लीकेशन | Application for TC due to transfer
दिनांक: 00.00.0000
सेवा मे,
श्रीमान प्राचार्य महोदय
विद्यालय का नाम,
पता,
विषय :- स्थानांतरण प्रमाणपत्र प्राप्त करने हेतु
आदरणीय महोदय,
मेरे पिता का ट्रांसफर मुंबई शहर में हो गया है जिस की वजह हम सभी ने मुंबई जाकर रहने का फैसला किया है अब मुझे आगे की पढ़ाई वहा के विद्यालय में करनी होगी. वहा के विद्यालय में प्रवेश करने के लिए मुझे स्थानांतरण प्रमाणपत्र की आवश्यकता है इस लिए मेरा आप से अनुरोध है की आप मुझे स्थानांतरण प्रमाणपत्र देने की कृपा करें.
मैं ने विद्यालय से संभंदित साड़ी फीस का भुगतान पहले ही कर दिया है और उस की पर्ची इस आवेदन पत्र के साथ जोड़ दी है कृपया आप इसे भी देख लीजिये.
आपका छात्र,
(आप के हस्ताक्षर)
नाम :- (आप का नाम)
वर्ग :-
क्रमांक / रोल नंबर :- (आप का रोल नंबर )
विद्यालय का नाम :-
पिता का नाम :-
पता :- (आप का पता)
4. ग्रेजुएशन के बाद CLC (TC) लिए आवेदन पत्र | Application for CLC (TC) after Graduation
दिनांक: 00.00.0000
सेवा मे,
श्रीमान प्राचार्य महोदय
विद्यालय का नाम,
पता,
विषय :- स्थानांतरण प्रमाणपत्र प्राप्त करने हेतु
आदरणीय महोदय,
मैं ने इस साल आप के महाविद्यालय से ग्रेजुएशन पूरी कर ली है अब मैं उच्च अध्यन के लिए मुंबई के महाविद्यालय में प्रवेश करना चाहता हूँ वहा के महाविद्यालय में प्रवेश लेने के लिए मुझे स्थानांतरण प्रमाणपत्र की आवश्यकता है. मेरा आप से अनुरोध है की आप मुझे स्थानांतरण प्रमाणपत्र प्रदान करने की कृपा करें.
मैं ने आप के महाविद्यालय की सारी फीस का भुगतान कर दिया है और उस की एक पर्ची भी इस आवेदन पत्र के साथ जोड़ दी है कृपया आप इसे भी देख लें.
आपका छात्र,
(आप के हस्ताक्षर)
नाम :- (आप का नाम)
वर्ग :-
क्रमांक / रोल नंबर :- (आप का रोल नंबर )
महाविद्यालय का नाम :-
पिता का नाम :-
पता :- (आप का पता)
ट्रांसफर सर्टिफिकेट (टीसी) के लिए आवेदन पत्र लिखते समय इन बातों का ध्यान रखें
- आवेदन पत्र लिखते समय सब से पहले आप को दिनांक लिखना आवशयक है इस के बाद आप जिस के लिए आवेदन पत्र लिख रहे है उनका सम्मान करते हुए उल्लेख करें.
- इस के बाद आप को अपने विद्यालय या महाविद्यालय का नाम और पता लिखना होगा.
- विद्यालय का नाम और पता लिखने के बाद आप किस विषय में आवेदन पत्र लिख रहे है उस बारे में बताना होगा. उदाहरण के लिए अगर आप टीसी के लिए एप्लीकेशन लिख रहे है तब आप को लिखना होगा 'स्थानांतरण प्रमाणपत्र प्राप्त करने हेतु'
- विषय लिखने के बाद आप अपनी बात महोदय या महोदया से शुरू करेंगे. अब आप को स्थानांतरण प्रमाणपत्र की आवश्यकता क्यों है लिख कर आप के प्राचार्य से अनुरोध करना होगा की वो आप को स्थानांतरण प्रमाणपत्र देने की कृपा करें.
- अपनी बात समाप्त करने के बाद आप को अपना नाम और अपने हस्ताक्षर के साथ आप का वर्ग, रोल नंबर, विद्यालय का नाम, आप के पिता का नाम और आप का पता लिखना होगा.
हम ने जाना
दोस्तों अब आप जान चुके है की टीसी के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखना है इस आर्टिकल में हम ने आप को जो आवेदन पत्र का तरीका बताया है उसी को सीख कर आप एक अच्छा आवेदन पत्र लिख सकते है. ध्यान रखिये आवेदन पत्र कई प्रकार के होते हम ने आप को जो आवेदन पत्र बताया है वो स्थानांतरण प्रमाणपत्र के लिए है. उम्मीद है आप को हमारा ये आर्टिकल Transfer Certificate (TC) के लिए Application कैसे लिखे पसंद आया हो.
Post a Comment