दोस्तों आज हम इस आर्टिकल में जानने वाले है की ATM Se Paise Kaise Nikale साथ ही हम जानेंगे की एटीएम क्या और ATM का full form क्या होता है. एटीएम मशीन को ख़ास तौर पर लोगो की सुविधा के लिए बनाया गया है जिस की मदद से लोगो के समय और मेहनत की बचत होती है. इस आर्टिकल के माध्यम से हम एटीएम की पूरी जानकारी हासिल करने की कोशिश करेंगे.

ATM kya hai | ATM क्या है

सब से पहले तो आप जान लीजिये की ATM का Full Form क्या है, ATM का full form है Automated Teller Machine. एटीएम एक इलेक्ट्रॉनिक मशीन है जिसे सिर्फ वो ही लोग इस्तेमाल कर सकते है जिन का किसी बैंक में खता हो दरअसल ये मशीन बैंक के पैसों के लेन देन के काम को आसान करने का काम करती है. आप को बता दें कि एटीएम का आविष्कार जॉन शेफर्ड बैरन ने किया था और सब से पहले एटीएम का इस्तेमाल 27 जुलाई 1967 को लंदन की एक बैंक में हुआ था.

ATM एक ऐसी मशीन है जिसे लोगो की सुविधा के लिए बनाया गया है, जहा बैंक में जा कर लम्बी कतार में घंटों प्रतीक्षा करने के बाद लोग अपने पैसों का लेन देन करते थे वही एटीएम ने इसे कुछ मिनटों के काम में बदल दिया है. एटीएम की मदद से समय की बचत होती है और साथ ही ये काफी सुरक्षित भी है. एटीएम का इस्तेमाल सिर्फ पैसों के लेन देन के लिए ही नहीं होता बल्कि इस की मदद से आप अपने अकाउंट से किसी और के अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर सकते है और आप ये भी देख सकते है की आप के अकाउंट में कितने पैसे मौजूद है इस के अलावा आप अपने बिल का भुगतान भी एटीएम की मदद से कर सकते है.

एटीएम की एक ख़ास बात ये भी है की अगर आप का अकाउंट उस बैंक में नहीं है जिस बैंक का वो एटीएम है तब भी आप उस एटीएम से पैसे निकाल सकते है, जैसे कि मान लीजिए आप का अकाउंट State Bank Of India ( SBI ) में है और आप के नज़दीक HDFC बैंक का एटीएम है तब भी आप HDFC बैंक के एटीएम में जा कर अपने SBI बैंक के एकाउंट से पैसे निकाल सकते है.

ATM Card क्या होता है

एटीएम मशीन का इस्तेमाल करने के लिए सबसे महत्वपूर्ण चीज़ों में से एक है ATM Card जिस के बिना आप ATM से पैसे नहीं निकल सकते, लेकिन ये एटीएम कार्ड क्या है ? एटीएम कार्ड को बहुत से नामों से जाना जाता है जैसे की bank card, MAC (money access card), client card, key card या cash card आदि पर ज़्यादा तर इसे एटीएम कार्ड ही कहा जाता है. ये किसी आम पेमेंट कार्ड के साइज का होता है जो की एक प्लास्टिक कार्ड होता है जिस पर मैग्नेटिक स्ट्रिप होती है जिस में आप का यूनिक कार्ड नंबर मौजूद होता है और साथ ही कुछ सिक्योरिटी इनफार्मेशन भी होती है.

जैसे ताले को खोलने के लिए चाबी की ज़रूरत होती है वैसे ही एटीएम मशीन इस्तेमाल करने के लिए एटीएम कार्ड ही ज़रूरत होती है. बाकि बैंक के कार्ड की तरह ही एटीएम कार्ड भी काफी सुरक्षित होता है जिस की मदद से आप पैसों का लेन देन, बिल का भुगतान और पैसे ट्रांसफर कर सकते है. एटीएम कार्ड आप के बैंक अकाउंट से लिंक होता है जब भी आप इस कार्ड की मदद से पैसों का लेन देन करते है तब वो पैसे सीधे आप के बैंक एकाउंट से कट जाते है.

ATM Se Paise Kaise Nikale | ATM से पैसे कैसे निकाले

बहुत से लोगो को एटीएम से पैसे कैसे निकाले इस की जानकारी नहीं होती ऐसे लोग दूसरों की मदद लेकर अपने पैसे एटीएम से निकलवाते है. अगर कोई जान पहचान का हो तो सही है पर कुछ लोग जिन्हें आप नहीं जानते वो आप का फायदा उठा सकते है, आपको सावधानी बरतनी चाहिए और जल्द से जल्द एटीएम से पैसे कैसे निकाले सीख लेना चाहिए. नीचे हम ने एटीएम से पैसे निकलने का तरीका स्टेप बय स्टेप बताया है इसे पढ़ कर आप एटीएम से पैसे निकालना सीख सालते है.

Step 1 :-   सब से पहले आप को अपने नजदीकी ATM पर जाना है और मशीन में अपना एटीएम कार्ड अंदर डालना है और वापस निकल लेना है. ( अगर आपका कार्ड बाहर नहीं आता तो चिंता की कोई बात नहीं क्यों के कुछ एटीएम मशीन में पैसे निकलने के बाद कार्ड बाहर आता है. )

Step 2 :-    इस के बाद आप के सामने कुछ आप्शन दिखाये जायेंगे अगर आप को पैसे निकालने है तब आप को Banking ऑप्शन को क्लिक करना होगा.

Step 3 :-    इस के बाद आप को भाषा चुननी होगी यहाँ आप हिंदी या इंग्लिश चुन सकते है.

            -   कुछ एटीएम मशीन में भाषा चुनने की जगह दूसरा विकल्प हो सकता है जैसे की 20 से लेकर 80 के बीच के कोई दो अंक एंटर करें तब आप अपने मर्ज़ी से कोई भी दो अंक एंटर कर सकते है लेकिन ध्यान रखिए वो दो अंक मशीन पर बातये गए 2 नंबरों के बीच के ही होने चाहिए जैसे की 36 ये अंक 20 से लेकर 80 के बीच में आता है.

Step 4 :-    भाषा चुनने के बाद आप को अपना चार अंकों वाला PIN एंटर करना होगा.

Step 5 :-    पिन डालने के बाद आप को एटीएम के स्क्रीन पर बहुत से विकल्प देखने मिलते है जैसे के Cash Withdrawal, Balance Inquiry, Deposit, Transfer आदि. अगर आप को पैसे निकालने है तब आप Cash Withdrawal वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.

Step 6 :-    कॅश विथड्रावल वाले ऑप्शन पर क्लिक करते ही आप के सामने दो विकल्प आयेंगे पहला From Current और दूसरा From Saving, अगर आप को अपने सेविंग अकाउंट से पैसे निकलने है तब आप From Saving वाले ऑप्शन पर क्लिक करें.

Step 7 :-    फ्रॉम सेविंग ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद एटीएम स्क्रीन पर आप को दिखाई देगा PLEASE INTER AMOUNT यहाँ आप को कितने पैसे निकलने है वो डालना होगा और YES ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.

Step 8 :-    जैसे ही आप YES ऑप्शन पर क्लिक करेंगे पैसे निकलने का प्रोसेस शुरू हो जाएगा और तभी आप को पैसे मिल जायेंगे.

Step 9 :-    आप को पैसे मिल जाने के बाद आप को स्क्रीन पर कुछ दिखाई देगा जिस का मतलब होगा कि क्या आप जानना चाहते है की आप के अकाउंट में कितने पैसे बचे है.

Step 10 :-   अगर आप जानना चाहते है की आप के अकाउंट में कितने पैसे बचे तब आप YES पर क्लिक करें या अगर आप नहीं जानना चाहते तो NO पर क्लिक करें.

Step 11 :-    आप का एटीएम कार्ड अब भी अगर एटीएम मशीन में है तो अब आप इसे निकाल सकते है. एटीएम कार्ड और पैसे निकलने के बाद CANCEL बटन पर ज़रूर क्लिक करें जिस से आप का लेन देन पूरा हो जायेगा.

State Bank Of India ( SBI ) एटीएम से पैसे कैसे निकाले

हम ने आप को जो स्टेप ऊपर बताये है उन्ही स्टेप्स की मदद से आप State Bank Of India के एटीएम से पैसे निकाल सकते है. SBI के एटीएम से पैसे निकालने का कोई अलग तरीका नहीं है. बस कुछ स्टेप्स ऊपर नीचे हो सकते है पर एटीएम से पैसे निकलने का प्रोसेस हर एटीएम मशीन में एक जैसा ही होता है.

• ATM मशीन में अपना ATM card डालना

• Banking वाले ऑप्शन पर क्लिक करना

• अपनी भाषा ( Language ) चुनना

• अपना PIN एंटर करना

• Cash withdrawal वाले ऑप्शन पर क्लिक करना

• From saving ऑप्शन पर क्लिक करना

• जितनी रकम चाहिए उतनी रकम डाल कर YES पर क्लिक करना.

• पैसे निकल जाने के बाद बकाया रकम देखना हो तो YES पर क्लिक करे अगर नहीं देखना हो तो NO पर क्लिक करें.

• एटीएम कार्ड अंदर हो तो उसे निकाल कर CANCEL बटन को दबा दें.

ये एटीएम से पैसे निकलने का आसान तरीका है इसे सीख कर जब भी आप को पैसे निकने की ज़रूरत हो तब आप अपने एटीएम में से पैसे निकाल सकते है. एटीएम से पैसे निकलना बहुत मुश्किल नहीं है बस आप को पैसे निकलने का सही तरीका आना चाहिए. पैसे निकालने के अलावा आप अपने एटीएम में पैसे डाल भी सकते है.

हम ने जाना 

इस आर्टिकल में हम ने आप को एटीएम की जानकारी दी है हम ने आपको बताया कि एटीएम क्या है, एटीएम कार्ड क्या होता है और atm se paise kaise nikale इस के अलावा हम ने State Bank Of India (SBI) एटीएम से पैसे कैसे निकाले इस के बारे में भी बताया है. जब भी हमें पैसों की ज़रूरत हो तब हम तुरंत एटीएम पर जा कर अपने पैसे निकाल सकते है, इस तरह आप एटीएम यूज़ कर सकते है उम्मीद है आप को हमारा ये आर्टिकल atm se paise kaise nikale पसंद आया हो.

इसे भी पढ़ें

Free Fire Help Center: Deleted Account Recover

हेलीकॉप्टर का आविष्कार किसने किया ?

1 से 100 तक गिनती हिंदी में

Videos Download Karne Wala App

1 :- ATM का Full Form क्या है ?

उत्तर :- ATM का Full Form Automated Teller Machine है.

2 :- ATM का आविष्कार किस ने किया था ?

उत्तर :- एटीएम का आविष्कार जॉन शेफर्ड बैरन ने किया था.

3 :- सब से पहले एटीएम को कब और कहाँ इस्तेमाल किया गया था ?

उत्तर :- सब से पहले एटीएम का इस्तेमाल 27 जुलाई 1967 को लंदन की एक बैंक में हुआ था.

4 :- एटीएम का अविष्कार भारत मे कब हुआ ?

भारत में पहली बार एटीएम की शुरुआत 1987 में हुई थी.

5 :- एटीएम कि शुरुआत करने वाला भारत का पहला बैंक कौनसा था ?

एटीएम कि शुरुआत करने वाला भारत का पहला बैंक मुंबई का एचएसबीसी बैंक था.

Post a Comment

أحدث أقدم